IPL 2025 Final: पंजाब को लगा तीसरा झटका, कप्तान और दोनों ओपनर लौटे पवेलियन

IPL 2025 Final: इस सीजन आईपीएल का फाइनल मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। आरसीबी के 191 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 81रन बनाए लिए हैं। पंजाब के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर भी आउट हो चुके हैं।

IPL 2025 Final: पीबीकेएस ने टॉस जीतकर पहले की गेंदबाजी

इससे पहले पीबीकेएस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 43 रन बनाए, लेकिन सबसे बेहतरीन पारी जीतेश शर्मा ने खेली। उन्होंने मात्र 10 गेंदों में 24 रन बनाए।

IPL 2025 Final: दोनों टीम की प्लेइंग-11

PBKS की प्लेइंग-11 में प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैश्यक और अर्शदीप सिंह शामिल रहे, जबकि इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और हरप्रीत बरार शामिल रहे।

वहीं RCB की प्लेइंग-11 में विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड शामिल रहे, जबकि इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह और सुयश शर्मा शामिल रहे।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img