अहमदाबाद : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कल यानी तीन जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया था। जिसमें कल बैंगलुरु ने 18 साल का सूखा को खत्म करते हुए चैंपियन बना। बैंगलुरु की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल का ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं रन मशीन विराट कोहली की बात करें तो एक ही फ्रेंचाइजी से खेलते हुए उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी। मैच के आखिरी ओवर में जब उनकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंची तो ग्राउंड में ही विराट भावुक होकर रोने लगे क्योंकि उनके और उनकी टीम के लिए बहुत बड़ी बात थी। इसके बाद विराट ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा था कि ऐसा दिन भी आएगा। मैच के दौरान उनके पुरानी साथी दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी जो उनके टीम से जुड़े थे वो भी मैदान में मौजूद दिखे।

जीत के बाद क्या बोले विराट
विराट कोहली ने कहा कि यह जीत जितनी हमारी टीम के लिए है, उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है। यह 18 लंबे सालों का इंतजार था। मैंने अपना युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ समय इस टीम को दिया। मैंने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह दिन भी आएगा। जैसे ही आखिरी गेंद डाली गई, मैं भावुक हो गया।

यह भी देखें :
एबी डिविलियर्स ने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है – विराट
कोहली ने आगे कहा कि एबी डिविलियर्स ने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है। मैंने उन्हें मैच से पहले भी कहा था कि यह जीत उतनी ही तुम्हारी भी है और मैं चाहता था कि तुम हमारे साथ जश्न मनाओ। वह आज भी हमारे लिए सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ जीतने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि वह चार साल पहले संन्यास ले चुके हैं। उन्हें हमारे साथ इस पोडियम पर होना ही चाहिए।

बोले-मैं हमेशा वफादार रहा
विराट कोहली ने कहा कि मैं इस टीम के प्रति हमेशा वफादार रहा हूं, चाहे कुछ भी हो जाए. ऐसे पल भी आए जब मैंने सोचा कि शायद छोड़ दूं, लेकिन मैंने इस टीम का साथ नहीं छोड़ा। मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है और जबतक मैं आईपीएल खेलूंगा, इसी टीम के लिए खेलूंगा। आज रात मैं सुकून की नींद सोऊंगा। मुझे नहीं पता कि मैं यह खेल और कितने साल खेल पाऊंगा। कोहली ने ईश्वर का धन्यवाद किया और कहा कि आखिरकार यह जीत मेरी झोली में आई। कोहली ने कहा कि नीलामी के बाद बहुत से लोगों ने हम पर सवाल उठाए थे, लेकिन दूसरे दिन तक हमें विश्वास हो गया था कि हमारे पास सब कुछ है जो हमें चाहिए।

यह भी पढ़े : IPL 2025 Final: विराट कोहली का सपना हुआ पूरा, आरसीबी ने जीता फाइनल
Highlights
