Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Ranchi: 800 करोड़ GST घोटाला: आरोपी अमित गुप्ता न्यायिक हिरासत में भेजे गए, विक्की भलोटिया की जमानत पर 11 जून को सुनवाई

Ranchi: 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में ED द्वारा गिरफ्तार आरोपी अमित गुप्ता को गुरूवार को पीएमएलए (PMLA) के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेजने का आदेश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने ED को अमित गुप्ता से पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी था।

इस घोटाले से जुड़े एक अन्य आरोपी विक्की भलोटिया की जमानत याचिका पर अब 11 जून 2025 को सुनवाई होगी। विक्की की ओर से उनके अधिवक्ता ने अदालत से बहस के लिए समय की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अगली सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अदालत में विक्की भलोटिया की ओर से बहस करेंगे।

Ranchi: क्या है मामलाः शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता समेत कई अन्य आरोपियों ने लगभग 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी चालान तैयार किए हैं। इन फर्जी चालानों के माध्यम से 800 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी टैक्स क्रेडिट क्लेम किया गया, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ।

ED और जीएसटी इंटेलिजेंस के संयुक्त जांच में सामने आया की आरोपियों ने 90 से अधिक शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर फर्जी लेनदेन दिखाए और टैक्स चोरी की। ये कंपनियां कागज पर ही मौजूद थीं और इनका संचालन केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) प्राप्त करने के लिए किया जा रहा था।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe