बकरीद के मौके पर खान के कोचिंग संस्थान पहुंचे राज्यपाल आरिफ खान

पटना : पूरे देश सहित बिहार ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व मनाया जा रहा है। बकरीद पर्व पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार ने सभी को बधाई दी। वहीं बकरीद के खास मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को राजधानी पटना में मशहूर शिक्षक खान सर के कोचिंग संस्थान पहुंचे और उन्हें त्योहार की बधाई दी।

LN Mishra 1 22Scope News

गरीब छात्रों के दिलों से उनके लिए बहुत सारी दुआएं निकल रही होंगी जो फीस नहीं दे सकते – राज्यपाल

राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि गरीब छात्रों के दिलों से उनके लिए बहुत सारी दुआएं निकल रही होंगी जो फीस नहीं दे सकते। मेरी तरफ से उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं। भगवान उन्हें और भी महान कार्य करने की शक्ति प्रदान करें ताकि वे अपने जैसे और छात्र तैयार कर सकें जो करुणा के साथ समाज की सेवा करें।

खान सर बोले- वो जब आते हैं कुछ सिखाकर जाते हैं

वहीं दूसरी ओर मीडिया से खान सर ने कहा कि राज्यपाल ने बकरीद के मौके पर हमको, परिवार को और बच्चों को शुभकामनाएं दी है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमको क्लास रूम देखना है, क्लास रूम हम दिखाए। उन्होंने कहा कि हम अंदर जाएंगे। अंदर गए तो जब उन्होंने स्टेज देखा तो कहा कि यहां हम पढ़ाएंगे। यह हमारे यहां के बच्चों के लिए सौभाग्य है। वो जब आते हैं तब कुछ न कुछ सिखाकर जाते हैं।

यह भी देखें :

खान ने कहा- राज्यपाल ने उन्होंने बहुत कुछ बताया, कहा- अपनी संस्कृति को बचाकर रखना है

खान सर ने कहा कि उन्होंने बहुत कुछ बताया भी कि हमें अपनी संस्कृति को बचाकर रखना है। जिस तरह से भारत में वेस्टर्न कल्चर हावी हो रहा है तो हमें अपनी धरोहर को बचाकर रखना है। राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि वो बार-बार आएंगे। एक सवाल पर कि आपकी शादी हुई है हाल ही में तो परिवार कैसा चल रहा है। इस पर खान सर ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है। हम अपने पठन-पाठन में व्यस्त हैं और पत्नी अपने काम में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़े : पटना में अदा की गई बकरीद की नमाज, CM नीतीश ने दी बधाई

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img