Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा, भेजा गया जेल…

नवादा: नवादा पुलिस ने 9 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी को घटना के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि बीते 7 जून को परनाडाबर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया था कि उसने उनकी बेटी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल मामले की छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – Ex MLA ने शहीद राजनाथ की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने वालों का जताया आभार

पुलिस जांच के दौरान मामले की पुष्टि होने पर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जिसके बाद आरोपी अताउल्लाह उर्फ़ छोटू को गयाजी के पंचायती अखाड़ा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। एसडीपीओ ने घटना की गंभीरता और थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता के कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई और सफलता के लिए थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का पांचवां बैच हुआ सेना में शामिल, पासिंग परेड के दौरान…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा, भेजा गया जेल...

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...