Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

पुलिस के खिलाफ गुस्से में जिला ट्रक एसोसिएशन, ड्राइवर को बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप

गयाजी : बिहार के गयाजी के खिजरसराय थाने की पुलिस के द्वारा ट्रक चालक को बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद गया जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन गुस्से में है और नाराज हैं। गया जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि खिजरसराय थाना क्षेत्र के वाना मोड़ के पास ट्रक चालक से एक लाख रुपए का पुलिस ने डिमांड किया। जब नहीं गया दिया गया तो उसके साथ रड से बेरहमी से पिटाई की गई है।

पुलिस के खिलाफ गुस्से में जिला ट्रक एसोसिएशन, ड्राइवर को बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप

SSP, IG और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है

इसकी लिखित शिकायत गया के एसएसपी आनंद कुमार, आईजी और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। आज हमलोग जिला पुलिस प्रशासन को प्रेसवार्ता के माध्यम से चेतावनी देने का काम कर रहे हैं। अगर हमलोग की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमलोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। जिसका जिम्मेदार यहां के जिला पुलिस प्रशासन होगी। उन्होंने कहा कि ट्रक पर जो बालू लदे थे, वह वैध था। फिर भी पुलिस ने जांच नहीं किया और पैसे का डिमांड कर दिया। जब नहीं दिया गया तो रड से बेरहमी से पिटाई की गई।

यह भी पढ़े : पिता ने पुत्र की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...