गयाजी: गयाजी में क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जम कर लाठी डंडे चले जिसमें तीन से चार लोग जख्मी हो गये। घटना का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जम कर लाठी डंडे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना कौवाडोल पहाड़ की तलहटी की है जहां बच्चों की दो टीम आपस में क्रिकेट खेल रही थी। इस दौरान बच्चों की टीम के बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें – औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट पीट कर हत्या, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में…
इस दौरान वहां लोगों ने पुराने बौद्ध मठ के दीवारों को नुकसान पहुँचाने लगे जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और फिर दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी डंडे चले जिसमें चार लोग जख्मी हो गये। हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग खड़े हुए। मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने पटना को दिया पहला डबल देकर फ्लाईओवर, अशोक राजपथ पर मिलेगी जाम से मुक्ति
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट