Sunday, August 3, 2025

Related Posts

CM 271 करोड़ रूपये DBT के माध्यम से किया हस्तांतरित, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को…

CM ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रूपये की राशि का DBT के माध्यम से किया हस्तांतरण

पटना: CM नीतीश कुमार ने आज 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रूपये की राशि का DBT के माध्यम से हस्तांतरण किया। आज के इस कार्यक्रम में पाँच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 61 लाख 29 हजार 548 लाभुकों को 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रूपये तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 85 हजार 556 लाभुकों को 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रूपये की राशि हस्तंतरित की गयी अर्थात कुल 62 लाख 15 हजार 104 लाभुकों को कुल 271 करोड़ 15 लाख 38 हजार 900 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये CM ने कहा कि खुशी की बात है कि आज कुल 62,15,104 रूपये (बासठ लाख पन्द्रह हजार एक सौ चार) लाभुकों को 271,15,38,900 रूपये (दो सौ एकहत्तर करोड़ पन्द्रह लाख अड़तीस हजार नौ सौ) रुपये की राशि DBT के माध्यम से हस्तानांतरित की गयी है, जिसमें इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना तथा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की ओर से 93.50 करोड़ तथा राज्य सरकार की ओर से 87.55 करोड़ की राशि सम्मिलित है।

यह भी पढ़ें – मत्स्य पालन के जरिए उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही सरकार

इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं बिहार निःशक्तता योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत राज्य सरकार की ओर से कुल 90.08 करोड़ की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 9 लाख 64 हजार 220 लाभार्थियों को 38 करोड़ 68 लाख 95 हजार 600 रूपये की राशि राज्य सरकार की तरफ से हस्तांतरित की गयी है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 8 लाख 63 हजार 76 लाभार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से 34 करोड़ 69 लाख 19 हजार 600 रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 35 लाख 59 हजार 667 लाभार्थियों को केन्द्र की तरफ से 75 करोड़ 66 लाख 14 हजार 550 रूपये तथा राज्य सरकार की तरफ से 75 करोड़ 66 लाख 14 हजार 550 रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 1 लाख 10 हजार 583 लाभार्थियों को 2 करोड़ 65 लाख 42 हजार 80 रूपये की राशि केन्द्र सरकार द्वारा जबकि 1 करोड़ 76 लाख 94 हजार 720 रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित की गयी है।

यह भी पढ़ें – 6 चरणों में होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, गड़बड़ी फ़ैलाने वाले पर होगी पैनी नजर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 6 लाख 32 हजार 2 लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की तरफ से 15 करोड़ 19 लाख 34 हजार 880 तथा राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ 12 लाख 89 हजार 920 रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी है। यानि कुल 61 लाख 29 हजार 548 लाभुकों के बीच कुल 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी जिसमें केन्द्र सरकार की तरफ से 93 करोड़ 50 लाख 91 हजार 510 रूपये तथा राज्य सरकार की तरफ से 160 करोड़ 94 लाख 14 हजार 390 रूपये की राशि शामिल है।

CM कन्या उत्थान योजना के तहत 85 हजार 556 लाभुकों को राज्य सरकार की तरफ से 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का भी सभी क्षेत्रों में पूरा सहयोग मिल रहा है। इन योजनाओं में भी केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्रदान की गयी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें चलायी जा रही हैं उसका लाभ लोगों को मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराये और इसका लाभ लोगों को मिलता रहे।

यह भी पढ़ें – 21 जुलाई के बाद पप्पू यादव किसका करेंगे भंडाफोड़, कहा ‘राज्य में…’

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने CM को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की निदेशक रंजीता एवं आईसीडीएस के निदेशक अमित कुमार पाण्डेय ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागों की योजनावार उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2005-06 में 12 लाख 25 हजार 106 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2005-06 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं पर 9834.32 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही थी जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 524167.02 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, CM के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, CM के सचिव कुमार रवि, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की निदेशक रंजीता, आईसीडीएस के निदेशक अमित कुमार पाण्डेय, दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक योगेश कुमार सागर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार पुलिस तैनात करेगी कोर्ट नायब और कोर्ट प्रभारी, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe