Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ramgarh: सीसीएल गिद्दी एक्सवेशन में काम दौरान तीन कामगारों की बिगड़ी तबीयत, मजदूरों में रोष

Ramgarh: जिले के सीसीएल कोलियरी गिद्दी 'ए' एक्सवेशन में रविवार उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक साथ काम के दौरान तीन कर्मी फिटर उतम कुमार, हेल्पर बबलू, प्रमोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी कर्मियों को तुरंत गिद्दी के आदर्श चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि जांच के दौरान कर्मियों का हाई ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। कहा जा रहा है कि इस प्रकार की हालत प्रबंधन के द्वारा दिए गए कार्य प्रेशर के कारण सामने आया है, लेकिन इलाज होने पर सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।Ramgarh: मजदूरों में रोष व्याप्त जानकारी...

तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलटी, 12 लोग तैरकर जान बचायी, 3 की मौत

मोतिहारी : मोतिहारी के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के बांध पर एक नाव से एक नाविक समेत 15 लोग जानवर के लिए चारा काटने गए थे। जाने से पहले सत्यनारायण सहनी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया। उसके बाद बांध पर से मवेशी के लिए चारा लेकर वापस होने वक्त तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचाया और इसकी सूचना गांव वाले को दिया। जिसके बाद गांव वाले दूसरे नाव लेकर नदी में उतर गए और तलाशी शुरू कर दी।12 लोगों ने...

Dhanbad: आठ साल बाद राजनीति में वापसी करेंगे संजीव सिंह! सिंह मेंशन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

Dhanbad: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह आज आठ साल बाद राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर धनबाद के सरायढेला स्थित सिंह मेंशन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके स्वागत को लेकर धनबाद से झरिया तक सैकड़ों बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।Dhanbad: रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में होंगे शामिल संजीव सिंह पांच हत्याकांड, जिसमें उनके चचेरे भाई नीरज सिंह भी शामिल थे, उस केस से बरी होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रहे हैं। बीते...

बिहार में 223 रेलवे फाटकों पर बनेगी ROB, रेल मंत्रालय की मंजूरी

पटना : बिहार में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल हुई है। राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक अधिकतम साढ़े तीन घंटे में पहुंचने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक बड़ी प्रगति हुई है। राज्य सरकार के अनुरोध और सतत प्रयासों के फलस्वरूप रेल मंत्रालय भारत सरकार ने राज्य में कुल 223 रेलवे फाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Goal 22Scope News

12 ROB/RUB के DPR पर रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

गौरतलब है कि इसे लेकर गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सदस्य नवीन गुलाटी, आधारभूत संरचना, रेलवे बोर्ड, छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें रेलवे की ओर से सूचित किया गया कि 12 आरओबी/आरयूबी के डीपीआर पर रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

48 आरओबी का DPR तैयार

इसके अतिरिक्त 48 आरओबी का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसपर अगले माह तक स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। 112 अन्य आरओबी पर डीपीआर बनाया जा रहा है। बता दें कि मार्च से मई में अभियान चलाकर राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के सभी 223 रेल्वे क्रॉसिंग पर रेल्वे द्वारा आरओबी बनाने का एनओसी दे दिया गया। साथ ही अन्य 259 LC (अन्य विभाग जैसे ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों पर अवस्थित) रेल्वे फाटकों में से 236 का भी एनओसी दे दिया गया।

यह भी देखें :

मंत्री नितिन नवीन ने कहा- रेलवे को हरसंभव कर रहे सहयोग

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 223 आरओबी के निर्माण से राज्य के किसी भी हिस्से से राजधानी पटना तक अधिकतम तीन घंटे 30 मिनट में पहुंचने का लक्ष्य शीघ्र साकार होगा। उन्होंने कहा कि इन आरओबी के माध्यम से रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिलेगी और राज्य में सड़क यातायात न केवल तेज, बल्कि अधिक सुरक्षित भी बनेगा। मंत्री ने केंद्र सरकार और विशेष रूप से रेल मंत्रालय का इस महत्वपूर्ण परियोजना में त्वरित निर्णय और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार, रेलवे को आरओबी के निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु हर संभव तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर रही है।

इन्हें मिली है स्वीकृति

1. सहरसा जिला का रेलवे फाटक संख्या-104B1(सहरसा जंक्शन-बैजनाथपुर)
2. छपरा जिला का रेलवे फाटक संख्या-47spl(छपरा जंक्शन-छपरा कचहरी)
3. सीतामढ़ी जिला का रेलवे फाटक संख्या-55C/3(सीतामढ़ी-डुमरा)
4. गया जिला का रेलवे फाटक संख्या-39/C/T(पहाड़पुर-गुरपा) एव 8/C (परैया-गुरारू)
5. लखीसराय जिला का रेलवे फाटक संख्या-24/A/E (अभयपुर- मसुदन) एवं 27/B/T (कजरा -अभयपुर)
6. जमुई जिला का रेलवे फाटक संख्या-36 (झाझा-सिमुलतला)
7. मुंगेर जिला का रेलवे फाटक संख्या-17/A/E (जमालपुर-दशरथपुर)
8. औरंगाबाद जिला का रेलवे फाटक संख्या-28/B (फेशर-बघोई कुसा) एवं 23/C/T (जाखिम-बघोई कुसा)
9. मुजफ्फरपुर जिला का रेलवे फाटक संख्या-123 (मोतीपुर-मेहसी)

यह भी पढ़े : बेतिया राज की जमीन की खरीद बिक्री में मिली गड़बड़ी तो पहुंच गए मंत्री, की बैठक

कुंदन कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

Big Breaking : NDA गठबंधन में सीट फॉर्मूला तय, सीटों का...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही दोनों गठबंधनों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच अभी थोड़ी देर पहले...

Bihar Weather Update12 Oct 2025 : मॉनसून की विदाई के बाद...

Bihar Weather Update12 Oct 2025 - पटना, 12 अक्टूबर 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में 13 से 15 अक्टूबर के बीच...

LJP(R) की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई खत्म, कैंडिडेट फाइनल

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) की अभी थोड़ी देर पहले संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जो कि खत्म...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel