रांची: सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है। जांच के दौरान गोरखपुर निवासी रेलवे के सीनियर इंजीनियर विनय साह और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाला अनीश इस गिरोह में शामिल पाए गए हैं। दोनों के सत्यापन और गिरफ्तारी के लिए एसआइटी की टीम ने गोरखपुर, मोतिहारी, रक्सौल, कोलकाता और आसनसोल में छापेमारी की है।
एसआइटी को जांच में पता चला कि आरोपी अनीश कोलकाता के जिस फ्लैट में रह रहा था, वह पिछले दस दिनों से वहां से गायब है। दूसरी ओर, विनय साह ने अपने विभाग से एक माह की छुट्टी ली है। ऐसे में एसआइटी ने विनय साह की पत्नी और संबंधित विभाग को नोटिस भेजा है, वहीं अनीश के लिए भी नोटिस जारी किया गया है।
मामले की गहराई से जांच के लिए एसआइटी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का विश्लेषण कर रही है और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इससे पहले, गिरफ्तार आरोपियों शशि भूषण और मनोज की रिमांड पर पूछताछ के दौरान इन दोनों नामों का खुलासा हुआ था। एसआइटी अब इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान में जुट गई है।




































