Channho- मार्निंग वॉक पर निकली नाबालिग आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मियों के लिए फांसी की मांग करते हुए अंजुमन इस्लामिया ने विरोध मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी, चान्हो को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करके जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी के साथ उचित मुआवजा देेने की मांग की गई. प्रर्दशनकारियों ने प्रशासन ने नशेड़ियों के खिलाफ भी अभियान चलाने का आग्रह किया.
इस विरोध मार्च में पंडरी, ककरगढ़, हनहट, लापुर फुलसुरी, पतराटोली के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसके साथ ही समाज सेवी रहमतुल्लाह अंसारी, मौलाना अब्दुल क़य्यूम मुखिया, झामको मुंडा शमशेर आलम, आसिफ इक़बाल नेसार अहमद, ज़ाकिर अंसारी, नौशाद अंसारी, ईशत्याक अंसारी, हलीम अंसारी, मिंटू नुरुल अंसारी, अब्दुल हादी, अब्दुर रशिद की भी मौजूदगी रही.
मालूम हो कि 16 जनवरी को तीन कार सवार अपराधियों ने मार्निंग वॉक पर निकली नाबालिग आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था
इस घटना में पंढरी गांव का अब्दुल कुद्दूस अंसारी,नगडी थाना क्षेत्र के सोपरण का सोहन कुमार और उत्तरप्रदेश का इरशाद नामक युवक शामिल था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रिपोर्ट:- अलताफ अहमद, चान्हो
मेयर आशा लकड़ा ने सामूहिक दुष्कर्म के पीड़ित परिवार वालों से की मुलाकात, कहा- दोषी को मिले सजा