Ramgarh: जिले में भारी बारिश और मौसम में अचानक आये बदलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार, जिले के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 18, 19 और 20 जून 2025 तक स्थगित कर दी गई है।
जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए लिया गया है। मौसम विभाग द्वारा रामगढ़ सहित कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है।
ऐसे में निचले इलाकों में जलभराव और आवागमन में कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को अनावश्यक बाहर न भेजें और मौसम संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
रिपोर्टः एहसान मंजर