भागलपुर : भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने नवगछिया प्रखंड अंतर्गत इस्माइलपुर बिंद टोली में गंगा तट पर अवस्थित स्पर संख्या-7 और औठ के बीच 142 मीटर लंबाई में चल रहे तटबंध निर्माण एवं ऊंचीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया गौतम कुमार ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में आई बाढ़ के कारण उक्त स्थल पर गंभीर टूटान हुआ था।
इस स्थल पर 33.5 करोड़ रुपए की लागत से तटबंध निर्माण एवं ऊंचीकरण कार्य कराया जा रहा है, जो विभागीय स्वीकृति व संविदा के आधार पर चल रहा है। अबतक मिट्टी भराई एवं तटबंध ऊंचीकरण, साथ ही बोल्डर गैप रन का कार्य पूरा कर लिया गया है। केवल स्लोप निर्माण कार्य शेष है जो लगभग दो हजार कैरेट में किया जाना है। यह काम जून तक पूरा होने की संभावना है।
मौके पर मौजूद अभियंताओं को कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया है – DM डॉ. नवल किशोर चौधरी
आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मौके पर मौजूद अभियंताओं को कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। ताकि आगामी बाढ़ सत्र से पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप : भागलपुर की काव्य पाल ने जीती गोल्ड मेडल…
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights