तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, सभी बुरी तरह से घायल

मोतिहारी : मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार 200 मीटर की दूरी पर बरगद के पेड़ के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन युवक सहित एक पांच साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो का दाहिने साइड की आगे का चक्का का टायर जोरदार ब्लास्ट किया। उसके बावजूद भी ड्राइवर गाड़ी को दो किलोमीटर भागते हुए ले गया। जब गाड़ी चलने की स्थिति में नहीं थी तो गुदारा घाट के उस पार कर गांव में स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया।

Goal 5 22Scope News

पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्ज में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है

वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी का नंबर BR06-PF0686 है। घायल व्यक्तियों की पहचान देव कुमार पिंटू कुमार, ढोरा साह और अमन कुमार है। चारों घायल सिरहा पंचायत के भंगहिया गाव वार्ड नंबर-15 का निवासी हैं। घायल के परिजनों ने बताया कि चोरमा कोठी बाजार सब्जी खरीद कर अपने घर के तरफ वापस आ रहा था। पकड़ीदयाल के तरफ तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर जोड़कर टक्कर मारी जिसके कारण यह हादसा हुई है।

2 की स्थिति नाजुक है, अस्पताल में चल रहा है इलाज

घायल की परिजनों ने बताया कि दो की स्थिति नाजुक है। सभी का इलाज पकड़ीदयाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई है। मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे जो बुरी तरह से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। स्कॉर्पियो गुदारा घाट पर मिला है, उसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : मोतिहारी में सड़क हादसा, घायल चालक ने कार से तीन महिलाओं को रौंदा…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img