बोकारो : धनबाद और बोकारो में स्थानीय भाषा की सूची में भोजपुरी और मगही को शामिल करने का विरोध लगातार झारखंडी युवा कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने भाषा को लेकर बीजेपी विधायक और झारखंड के विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण को रविवार को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा.
इतना ही नहीं झारखंडी युवाओं ने मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंचि नारायण को काला झंडा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि रविवार को बोकारो विधायक बिरंचि नारायण नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर पिंडराजोरा स्थित चौक में स्थापित नेताजी की आदम का प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे थे. पहले से मौजूद झारखंडी युवाओं ने काला झंडा दिखाकर विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक बिरंचि नारायण नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से बिना कुछ कहे निकल गए.
रिपोर्ट : चुमन
वीआईपी में बगावत, सहनी का साथ छोड़ सभी विधायक भाजपा में शामिल