Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Bokaro: चापाकल उगलने लगा आग, पानी की जगह निकली जलती लपटें, इलाके में मची अफरातफरी

Bokaro: जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत हांडी पाड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक चापाकल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर भागने लगे।

इस अजीबोगरीब और खतरनाक घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल अमलाबाद ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ओएनजीसी पर्वतपुर स्थित फायर यूनिट को अलर्ट किया गया। मौके पर पहुंचे ओएनजीसी के फायर फाइटर्स ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह घटना मिथेन गैस के रिसाव के कारण हुई। जानकारी के अनुसार, पर्वतपुर क्षेत्र में ओएनजीसी का मिथेन गैस प्लांट वर्षों से संचालित है और पूर्व में भी ऐसे रिसाव की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से ऐसी घटनाएं नहीं हुई थीं, जिससे लोग बेफिक्र हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर यह खतरा सतह पर लौटता नजर आ रहा है।

स्थानीय निवासी ने सबसे पहले इस घटना को देखा और तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। विशेषज्ञों की राय में यह घटना भूगर्भीय मिथेन गैस की अधिकता और गैस दबाव के कारण हुई। ऐसी जगहों पर जमीन के भीतर गैस की परतें होती हैं और अगर उनमें दबाव ज्यादा हो जाए तो कभी-कभी वे चापाकल या अन्य जल स्रोतों से प्रज्वलनशील रूप में बाहर आने लगती हैं।

फिलहाल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया है, जो मिथेन रिसाव के स्रोत और संभावित खतरों की जांच करेगी।

रिपोर्टः चूमन कुमार

इसे भी पढ़ेंः 36 घंटे में Hazaribagh में अपराधियों का तांडव: आगजनी, डकैती और फायरिंग की तीन बड़ी घटनाओं से दहशत का माहौल

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe