Saturday, September 27, 2025

Related Posts

आपराधिक घटनाओं से घिरी बिहार पुलिस इस मामले में देश में नंबर 1, हुई पुरस्कृत

बिहार ब्यूरो

पटना: बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं के बीच एक तरफ बिहार पुलिस लगातार विपक्ष और आम लोगों के निशाने पर है लेकिन इस बीच बिहार पुलिस के लिए एक खुशखबरी भरी खबर है। बिहार पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में देश भर में पहला स्थान लाया है। इस उपलब्धि के लिए बिहार पुलिस को विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा परियोजना सम्मेलन में प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट ऑफ़ रिकग्निशन से पुरस्कृत किया गया।

विशेष शाखा आईजी राकेश राठी ने विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरीटा से सम्मान ग्रहण किया। मंगलवार को बिहार पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सालाना पांच लाख से कम पासपोर्ट निर्गत करने की श्रेणी में बिहार पुलिस ने पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस औसतन 12 इनो में एक पासपोर्ट का सत्यापन कर रही है। बिहार पुलिस और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का लक्ष्य इस औसत को 10 दिन के अंदर लाना है।

यह भी पढ़ें – RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हो गया चुनाव, इस दिन होगी ताजपोशी

वर्ष 2024 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने बिहार पुलिस को 478805 आवेदन सत्यापन के लिए भेजे थे। एडीजी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में बिहार पुलिस को पासपोर्ट सत्यापन के एवज में करीब 20 करोड़ रूपये मिले हैं। एडीजी ने बताया कि जिलों से पासपोर्ट आवेदन में भिन्नता की वजह से सत्यापन के समय में भी भिन्नता है। राज्य में सबसे अधिक पासपोर्ट का आवेदन गोपालगंज, सिवान, पटना, पूर्वी चंपारण समेत अन्य कई जिलों से है। इसमें खगड़िया में सबसे तेज 5 दिनों में पासपोर्ट का सत्यापन किया जाता है तो दूसरी तरफ सिवान में औसतन पासपोर्ट सत्यापन के लिए 20 दिन लगते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   25 जून एक तारीख नहीं इतिहास है, इस दिन को याद कर आज भी…

Goal 6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe