Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

मुआवजा नहीं मिला तो नहीं वसूलने देंगे टोल टैक्स: ग्रामीणों की चेतावनी

रांची: पतराचौली टोल प्लाजा पर हादसे के करीब पांच महीने बाद भी पीड़ित परिवारों को पूरा मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। बुधवार को इटकी के अंचल अधिकारी (सीओ) अनीस की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मृतकों और घायलों के परिजन शामिल हुए। बैठक में परिजनों ने स्पष्ट कहा कि जब तक पूरा मुआवजा नहीं मिलेगा, टोल टैक्स की वसूली नहीं होने देंगे।

बैठक के दौरान पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि एनएचआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) उन्हें मुआवजे के नाम पर गुमराह कर रहा है। 4 फरवरी 2025 को पतराचौली टोल प्लाजा में हाई मास्ट टॉवर गिरने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, एसडीओ उत्कर्ष कुमार और एनएचआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकिता कुमारी की उपस्थिति में पीड़ितों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया गया था। साथ ही घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान करने की बात कही गई थी।

मुख्य तथ्य:

  • दुर्घटना: 4 फरवरी 2025, हाई मास्ट टॉवर गिरा था ऑटो पर

  • मृतक: दशमी उराईन, बंदी उराईन, किशुन कुमार

  • घायल: चेपा लकड़ा, बसंती उरांव, आरती केरकेट्टा, मंगरा उरांव

  • भुगतान: अब तक केवल 20 लाख रुपये, वादा किया गया था 45 लाख से अधिक

  • ग्रामीणों की मांग: शेष मुआवजा नहीं मिला तो टोल टैक्स नहीं वसूलने देंगे

लेकिन अब तक केवल आंशिक मुआवजा ही दिया गया है। मृतकों दशमी उराईन व बंदी उराईन को केवल 1.5-1.5 लाख रुपये, जबकि चालक किशुन कुमार को छह लाख रुपये मिले हैं। घायलों चेपा लकड़ा को 2.5 लाख, बसंती उरांव को 1.5 लाख, आरती केरकेट्टा को पांच लाख और मंगरा उरांव को दो लाख रुपये की आंशिक सहायता दी गई है। कुल मिलाकर एनएचआइ द्वारा अब तक मात्र 20 लाख रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए गए हैं।

सीओ अनीस ने बैठक के दौरान एनएचआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर से फोन पर बातचीत कर बकाया मुआवजे के भुगतान को लेकर जानकारी मांगी, लेकिन उन्होंने ‘दबाव में समझौता’ किए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल टैक्स वसूली को रोकने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जब तक सभी पीड़ितों को वादे के अनुसार मुआवजा नहीं मिलता, तब तक टोल प्लाजा पर कोई टैक्स नहीं वसूलने दिया जाएगा।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe