Thursday, August 28, 2025

Related Posts

नगर थाने के पास 5 दुकान में भीषण चोरी, घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश

सिवान : बिहार के सिवान शहर में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। चोर नगर थाना के पास बंद दुकानों से रविवार की रात्रि में लगातार पांच दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। सिवान शहर के नगर थाने के पास चोरों ने बीती रात जमकर तांडव और उत्पाद मचाया है। जहां बंद दुकानों से शटर का ताला तोड़कर पांच दुकानों से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गई है।

चोरी के बाद अब दुकानदारों में पुलिस प्रशासन से उठ रहा है भरोसा

आपको बता दें कि लगातार सिवान शहर में चोरी के बाद अब दुकानदारों में पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ रहा है। वहीं बताया जाता है कि चोरों ने जिस दुकान को अपना निशाना बनाया। उसमें कपड़े, चप्पल और जड़ी बूटी की दुकान बताई जा रही है। वहीं जब सुबह हुई तो रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है और सारा सामान सड़कों पर बिखरा पड़ा है। वहीं आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस अब चोरी  होने के बाद अब चोर की तलाश में जुट चुकी है। वहीं दुकान में चोरी होने के बाद दुकानदारों में अब पुलिस प्रशासन से विश्वास और भरोसा उठता ही नजर आ रहा है। चोरी होने के बाद दुकानदारों में आक्रोश है कि ठीक बगल में थाना होने के बावजूद लगातार चोर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने लाखों की मोबाइल की कर ली चोरी

रवि कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe