बिक्रम : बिक्रम प्रखंड अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के समीप पान की गुमटी चलाने वाले एक युवक से तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोमवार की देर रात 13 हजार रुपया नगद, दो लॉकेट एवं एक मोबाइल फोन की छिनतई की घटना हुई है। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उसी गांव के एक अन्य युवक को जांघ में गोली लगने से घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
घायल का उपचार अस्पताल में हो रहा है – पालीगंज DSP-2
आपको बता दें कि इसकी जानकारी पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया की उन्होंने कहा है कि घायल का उपचार अस्पताल में हो रहा है। वहीं सूचना के आधार पर कांड दर्ज कर लिया गया है एवं घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की पहचान एवं छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोग घायल…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights