Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

श्रावणी मेला को लेकर DM ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सुल्तानगंज : भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में डीएम नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक, एसएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एसडीओ, एडीएम विधि-व्यवस्था, एडीएम आपदा, वरीय उपसमाहर्ता, नगर सभापति और उपसभापति भी मौजूद थे।

श्रावणी मेला को लेकर DM ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ फीडबैक लिया

इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही साफ-सफाई और दुकानदारों को रैट लिस्ट लगाने, कच्ची कांवरिया पथ पर आठ फिट तक चलने का रास्ता, बिजली का तार नंगा न हो कच्ची कांवरिया पथ में बालु की जांच करने के लिए एक टीम बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का तकलीफ देने वाले पर एफआईआर करने का भी निर्देश दिया।

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मिथलेश कुमार सिंह, डीएसपी चंद्रभूषण कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद, बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, सीटी मैनेजर रबिश वर्मा, वार्ड पार्षद सरिता देवी, संजय चौधरी, रामानंद पासवान, नविन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार, विनोद रजक, जहान्वी गंगा महासभा के अध्यक्ष संजीव झा, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

यह भी पढ़े : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी शुरू, DM नवल किशोर चौधरी ने किया निरीक्षण… 

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...