Thursday, August 28, 2025

Related Posts

समाज कल्याण व परिवहन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले

पटना : बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है। कई विभागों के अफसरों का फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के विभागों में जून महीने के अंतिम दिन भी करीब 500 अफसरों व कर्मियों का तबादला हुआ। विभिन्न संवर्गों के ये अधिकार व कर्मचारी हैं। बता दें कि बिहार सरकार ने समाज कल्याण व परिवहन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले किए हैं।

131 CDPO को कर दिया गया स्थानांतरित

आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग में जून के आखिरी दिन थोक में तबादले हुए। इस क्रम में 131 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) को स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं, 62 सीडीपीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई के 11 सहायक निदेशकों का भी तबादला किया गया है। ये सभी बिहार बाल संरक्षण सेवा के अधिकारी हैं। वहीं, 17 जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। अलग-अलग जिलों में कार्यरत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के 15 सहायक निदेशकों का तबादला किया गया है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में कार्यरत 20 सहायक निदेशकों का हुआ है तबादला

वहीं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में कार्यरत 20 सहायक निदेशकों का तबादला किया गया है। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशकों के तबादले की अधिसूचना में कहा गया कि तीन वर्ष की अवधि पूरा होने पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन्हें स्थानांतरित किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना में इस बात का जिक्र है कि तबादला कार्यहित में किया गया है।

साकेत रंजन पटना जिले के शिक्षा अधिकारी बनाए गए

आपको बता दें कि साकेत रंजन को पटना का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। शिक्षा विभाग में पांच दर्जन अफसरों का तबादला हुआ है। वहीं 117 सीओ और राजस्व कर्मचारी भी बदले गए हैं। तीन जिलों के डीटीओ चेंज हुए हैं। राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तबादले किए। नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार को पटना प्रमंडल में क्षेत्रिय उपशिक्षा निदेशक बनाया गया है। वहीं, परिवहन विभाग ने तीन जिलों के जिला परिवहन अधिकारियों का भी तबादला किया। राजस्व विभाग ने बड़े फेरबदल किए और कुल 117 सीओ और राजस्व कर्मचारियों को बदला। इनमें 72 अंचलाधिकारियों का ट्रांसफर और नई पोस्टिंग शामिल हैं। राजस्व कर्मचारी संवर्ग के 45 कर्मियों का तबादला किया गया।

21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला

खान एवं भूतत्व विभाग में 21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला हुआ। पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव को अब सारण भेजा गया है। जबकि गया के खनिज विकास पदाधिकारी कार्तिकेय कुमार को पटना का खनिज विकास पदाधिकारी बना दिया गया। पटना मुख्यालय में तैनात रणधीर कुमार को रोहतास की कमान दी गई।

3 डीटीओ का तबादला

परिवहन विभाग ने भी तीन डीटीओ का तबादला किया। शशि शेखरम को गोपालगंज और रामबाबू को मधुबनी तो रवि रंजन को कैमूर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया। शशि शेखरम के पास सुपौल डीटीओ और रवि रंजन के पास सीवान डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

 

यह भी पढ़े : श्रावणी मेला को लेकर DM ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe