Thursday, July 3, 2025

Related Posts

सीतामढ़ी में ‘दबंग शिक्षिका’ का जलवा, अधिकारी से की बदसलूकी, सहायक से बाल पकड़उआ मारपीट

सीतामढ़ी : शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूलों से जब गुरुजनों के ऐसे कारनामे सामने आते हैं, तो समाज में शिक्षा की नींव हिलती नजर आती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सीतामढ़ी जिले के...

सीतामढ़ी : शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूलों से जब गुरुजनों के ऐसे कारनामे सामने आते हैं, तो समाज में शिक्षा की नींव हिलती नजर आती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगरा बालक से सामने आया है, जहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा पल्लवी इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह भी बेहद चौंकाने वाली है।

महिला सहकर्मी से एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट की
उन्होंने अपने ही महिला सहकर्मी से एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट की और फिर जांच करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से खुलेआम बदसलूकी कर दी।पूजा पल्लवी का दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो में वे अपनी ही सहायक शिक्षिका से लड़ते हुए नजर आ रही हैं। दोनों के बीच जमकर हाथा पाई हुई, बाल खींचने से लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल तक खुलेआम हुआ।
Video में दबंग शिक्षिका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बदतमीजी करती दिख रही हैं
वहीं दूसरे वीडियो में दबंग शिक्षिका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बदतमीजी करती दिख रही हैं। अधिकारी द्वारा कार्रवाई की बात कहने पर पूजा पल्लवी उल्टा धमकी देते हुए कहती हैं। जो करना है कीजिए, आपका भी चिट्ठा हमारे पास है।

यह भी पढ़े : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी में कराया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य...

अमित कुमार की रिपोर्ट