Thursday, July 3, 2025

Related Posts

रांची में स्क्रैप बिक्री, नौकरी और कार डीलिंग के नाम पर तीन अलग-अलग ठगी मामलों का खुलासा, लाखों की चपत

रांची/जमशेदपुर: राजधानी रांची और आस-पास के इलाकों में तीन अलग-अलग ठगी के मामलों ने सनसनी फैला दी है। स्क्रैप बिक्री, नौकरी दिलाने और कार बिक्री के नाम पर ठगों ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। सभी मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

कोलकाता की कंपनी से स्क्रैप के नाम पर 5.90 लाख की ठगी

कोलकाता स्थित एफटीसी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से स्क्रैप बिक्री के नाम पर 5.90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में कंपनी के उत्पाद एवं योजना प्रमुख समीर मुक्ता ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

एफआईआर में जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी राहुल साहू, उनके पिता जयप्रकाश साहू, भाई आरिव साहू, हरमू स्थित मेसर्स देवीकृपा के मालिक सुधीर मनोहर दस्वंत और तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के गोदाम संचालक रिहान जावेद को नामजद आरोपी बनाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, 29 अप्रैल को राहुल साहू ने कंपनी निदेशक जय पोद्दार को एल्यूमीनियम स्क्रैप बेचने का प्रस्ताव दिया और वाट्सएप पर उसकी तस्वीरें भेजीं। खुद को देवीकृपा कंपनी से जुड़ा बताते हुए राहुल ने एक्सिस बैंक खाते में 5.90 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। जब स्क्रैप लेने कंपनी के लोग तुपुदाना पहुंचे और ट्रक में माल लोड हुआ, तब रिहान जावेद ने ट्रक छोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि राहुल को भुगतान नहीं मिला है। इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ।

नौकरी के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी

दूसरा मामला रांची के हुलहुंडू का है, जहां दो बेटियों को रिम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने अपनी ही ममेरी बहन उषा बाखला पर तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता सनिश मिंज ने धुर्वा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा कि अगस्त 2024 में उषा अपने दो साथियों के साथ घर आयी और नर्स व चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

इसके बाद पीड़िता ने चालक के दोस्त के खाते में तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। शेष राशि बाद में देने की बात हुई, लेकिन फिर उषा ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वे उसके गांव पहुंचीं तो पति ने कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रहती।

कार बिक्री में 2.50 लाख की चपत

तीसरा मामला बिरसा नगर के सादिक अनवर से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार हजारीबाग के रंजीत कुमार को इमरान खान के माध्यम से 4.20 लाख रुपये में बेची थी। रंजीत ने पूरी राशि इमरान के खाते में भेजी, लेकिन सादिक को सिर्फ 1.70 लाख रुपये ही दिए गए। शेष 2.50 लाख रुपये देने की बात कहकर टालमटोल किया गया। अब तक वह राशि नहीं मिली है, जिसके बाद सादिक ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया है।

जांच जारी, पुलिस अलर्ट पर

तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। संबंधित क्षेत्रों की पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी और ठगी की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए छापेमारी कर रही है।