रांची केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरे रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया है।
3 जुलाई को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रांची नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
मुख्य प्रतिबंधित मार्ग और वाहन:
काठीटांड़, रातू और तिलता से पंडरा, पिस्का मोड़ और न्यू मार्केट की ओर आने वाले सभी बड़े-छोटे मालवाहक, चार पहिया वाहन और बसों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सिर्फ स्कूल बसें और एंबुलेंस को छूट दी गई है।
तिलता चौक से आने वाले वाहन रिंग रोड के बाएं या दाएं मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं।
शहर के प्रमुख रूटों में बदलाव:
न्यू मार्केट चौक से एसबीआई मुख्य शाखा कचहरी तक और जाकिर हुसैन पार्क मोड़ से रणधीर वर्मा चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
मेन रोड और सर्कुलर रोड से किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क की ओर आने वाले वाहन रेडियम चौक, एसएसपी आवास चौक और जेल चौक होते हुए करमटोली चौक के रास्ते जा सकेंगे।
शहीद चौक और अपर बाजार से किशोरी यादव चौक की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह वर्जित किया गया है।
कटहल मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन सिर्फ एटीआई बस स्टैंड तक ही जा सकेंगे।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की कुल लंबाई 4.18 किलोमीटर है।
इस परियोजना की लागत 558 करोड़ रुपये है।
इसके निर्माण से रांची शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
Highlights