SSB जवानों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बचे 40 फौजी

जहानाबाद : गया से दरभंगा की ओर जा रही सशस्त्र सीमा बल (SSB) जवानों से भरी एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना सेवनन के पास हुई जब बस अचानक ओवरहीट होकर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई। बस में सवार जवानों के अनुसार, अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा और बस तेज़ गति से झटके देने लगी। ड्राइवर ने जब पाया कि वाहन से उसका नियंत्रण हट रहा है, तो उसने घबराने के बजाय सूझबूझ और तत्परता दिखाई। उसने मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की जो सफल रही।

Goal 22Scope News

ड्राइवर की सतर्कता ने बचाई 40 जिंदगियां

आपको बता दें कि इस साहसिक और तेज निर्णय की वजह से बस में सवार लगभग 40 एसएसबी जवान सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस आगे दो किलोमीटर भी और बढ़ती, तो वह एक गहरी खाई या मोड़ में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशंसा की बात यह है कि ड्राइवर ने कठिन परिस्थिति में भी संयम नहीं खोया और सही समय पर निर्णय लेकर एक भीषण दुर्घटना को टाल दिया।

यह भी पढ़े : दिनदहाड़े ई-रिक्शा चोरी, पुलिस ने छिन्न-भिन्न हालत में किया बरामद

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img