Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा एवं चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने नवनियुक्त जिला प्रवक्ताओं के साथ जूम मीटिंग की।
मीटिंग में उन्होंने जिला प्रवक्ताओं से उनके जिले के मीडिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शिविर जल्द ही आयोजित किया जाएगा तथा एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : बड़कागांव में ईडी की छापेमारी समाप्त, हजारीबाग में अब भी कार्रवाई जारी…
Ranchi : सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराने का निर्देश
बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित लोगो को संगठन और सरकार के संबंध में पक्ष रखने और विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मक खबरों पर अपना पक्ष मजबूती से रखने के बारे में बताया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नेपाल हाउस का किया औचक निरीक्षण, कर्माचारियों में मचा हड़कंप…
नेताद्वय ने कहा कि संगठन द्वारा संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यक्रमो और सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराना ही हमारा दायित्व है और यह मीडिया के विभिन्न माध्यमों से संभव है। विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब भी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंच कर उसका सामना किया जा सकता है।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–
Highlights