Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

हथियार के साथ चले थे बैंक लूटने, किस्मत ने दे दिया धोखा फिर…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण की पुलिस ने शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है। मामला पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास रोड का है जहां पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सुगौली में ओवरब्रिज के समीप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में लूटपाट करने के इरादे से हथियार के साथ इकठ्ठा होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – स्कूल में शिक्षक करते हैं छात्राओं के साथ ‘बैड टच’, बच्ची की मां पहुंची स्कूल फिर तो…

सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की जहां से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी पंकज कुमार, अभय कुमार और कोटवा थाना क्षेत्र के कझिया निवासी प्रकाश के रूप में की गई है। फ़िलहाल पुलिस सभी बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यपाल, स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि, कहा…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe