Desk. सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ‘सिकंदर’ के बाद सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का जबरदस्त और खून से लथपथ लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे।
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म की कहानी क्या है?
‘बैटल ऑफ गलवान’ वर्ष 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है। यह वह ऐतिहासिक लड़ाई थी, जिसमें बिना गोलियों के इस्तेमाल के भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से लड़ते हुए चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।
15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जिनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संघर्ष में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे।
मोशन पोस्टर से धमाल
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे खून से सने चेहरे और हथियार के साथ दुश्मनों से लोहा लेते दिख रहे हैं। पोस्टर में उनकी आंखों में जुनून और गुस्सा साफ नजर आता है, जिससे उनका किरदार और भी प्रभावशाली प्रतीत हो रहा है।
सलमान खान का बॉक्स ऑफिस कमबैक?
सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और उन्हें इस फिल्म को लेकर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। साल 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ उनकी आखिरी बड़ी हिट रही। इसके बाद सलमान कई फिल्मों के जरिए दमदार वापसी की कोशिश करते रहे हैं।
फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की घोषणा के साथ ही सलमान खान के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो चुका है और प्रशंसक इस फिल्म को सलमान का ‘रियल कमबैक’ मान रहे हैं। वहीं, निर्देशक अपूर्व लाखिया भी अपने करियर में कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं। उनकी फिल्में ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के बाद से लगातार फ्लॉप रही हैं। ऐसे में अब सलमान और अपूर्व लाखिया की जोड़ी पर सबकी नजरें टिकी हैं।
Highlights