Hazaribagh: आज हजारीबाग में ED की कार्रवाई सात जगहों पर जारी है। इनमें लगभग सभी लोग अंबा प्रसाद एवं उनके परिवार के सहयोगी एवं करीबी हैं। अधिकतर जगहों पर ED की रेड समाप्त हो गई है, लेकिन अंबा प्रसाद के भाई सुमित के CA बादल गोयल के ऑफिस में 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई जारी है।
Hazaribagh: अहम दस्तावेज ED को हाथ लगने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, कुछ अहम दस्तावेज ED के अधिकारियों को हाथ लगे हैं। वहीं लगातार चल रही ईडी की जांच अब शहर में चर्चा का विषय भी बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह कार्रवाई कोयला ट्रांसपोर्टिंग के जरिए कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर हो रही है।
Hazaribagh: अंबा प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, शिवाडीह निवासी मनोज दांगी, पंचम कुमार और मंटू सोनी के ठिकानों पर ईडी की टीमें जांच करने पहुंचीं। ये सभी अंबा प्रसाद और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू के करीबी माने जाते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जांच स्थलों पर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights