Gumla Murder : गुमला जिले के सिसई रोड में हुए दिनदहाड़े हुए चर्चित व्यापारी विनोद जाजोदिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुमला एसपी हरीश बिन जमां ने प्रेस वार्ता कर बताया कि व्यापारी की हत्या की साजिश रची गई थी और उसे बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें- Gumla Murder : दिनदहाड़े व्यवसायी की बीच सड़क पर काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आंचल व्योम तिर्की, जूलियन मिंज उर्फ जूली और समीर टोप्पो के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि इन तीनों की विनोद अग्रवाल से पुरानी व्यक्तिगत रंजिश थी जिसको लेकर उनमें उबाल था। हत्या से पहले आरोपियों ने व्यापारी की रेकी कर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई और फिर मौका पाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- Giridih : दो पक्षों में हो रही लड़ाई के बीच तीसरे युवक का काट दिया गला…
Gumla Murder : पुरानी रंजिश में की गई थी हत्या


साजिश के तहत व्यापारी जब दुकान से सामान लेकर वापस आ रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सरेआम से रॉड से वारकर व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से पैदल से चल निकले। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ लोहे का रड भी बरामद कर लिया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। छापामारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- Khunti : तालाब ने दो मासूमों को निगला, नहाने के दौरानन डूबने से दो बच्चों की मौत…
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और फिर एक विशेष टीम बनाकर सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस हत्याकांड को आपसी विवाद और बदले की भावना से प्रेरित मान रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।
अमित राज की रिपोर्ट—
Highlights