Entertainment News: भारत के टेलीविजन इतिहास में सबसे यादगार और सफल धारावाहिकों में से एक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने जा रहा है। यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था और अब इसके रीबूट वर्जन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार भी दर्शकों को ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की दमदार वापसी देखने को मिलेगी।
Entertainment News: फिर दिखेगी ‘तुलसी’ की झलक
सोशल मीडिया पर शो के सेट से स्मृति ईरानी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे पुराने अवतार में ‘तुलसी’ के गेटअप में नजर आ रही हैं। मेरून रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी, मांग में सिंदूर, लाल बिंदी, मंगलसूत्र और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल के साथ स्मृति का ये लुक पुराने शो की यादें ताजा कर रहा है। फैंस इस झलक को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, यह तस्वीर न तो मेकर्स ने और न ही स्मृति ईरानी ने आधिकारिक रूप से शेयर की है।
Entertainment News: शो की वापसी का एकता कपूर ने किया था एलान
बीते कुछ समय से टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीलॉन्च को लेकर चर्चा तेज थी। कुछ दिन पहले निर्माता एकता कपूर ने खुद इस बात की पुष्टि की कि यह शो नए रूप में लौटेगा। इसके बाद शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
Entertainment News: 2014 में बनने वाली थी ‘तुलसी’ की वापसी, पर…
स्मृति ईरानी ने हाल ही में करण जौहर और पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उन्हें 2014 में ही शो दोबारा करने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन उसी दौरान उन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी, जिसके चलते वे शो का हिस्सा नहीं बन सकीं।
Entertainment News: फैंस में जबरदस्त उत्साह
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तुलसी की तस्वीर ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। दर्शकों के बीच शो की वापसी को लेकर काफी क्रेज़ देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि शो इस साल के अंत तक ऑन एयर हो सकता है।
Highlights