Friday, August 29, 2025

Related Posts

Gumla: चैनपुर में सड़क हादसे में तीन बाइक सवार घायल, इनमें दो गुमला रेफर

Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के छीछवानी के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बजाज एनएस बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो की गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।

Gumla: सड़क हादसे में तीन बाइक सवार घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवगई से चैनपुर की ओर जा रही यह बाइक काफी तेज गति में थी। छीछवानी के समीप मोड़ पर चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में चैनपुर, बुकमा निवासी सचिन उरांव पिता सतीश उरांव, उम्र 27 वर्ष और अंकित भगत पिता शोभा भगत, उम्र 20 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।

Gumla: चैनपुर प्रमुख ने जाना हालचाल

वहीं, रवि नाथ नगेसिया माता जयमुनि नगेसिया, उम्र 22 वर्ष को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। चैनपुर थाना ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe