Sunday, September 28, 2025

Related Posts

मतदाता जागरूकता के लिए पटना में आज साइकिल रैली निकालेगी JDU

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में कल यानी सात जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 2025 में 225 और फिर से नीतीश कुमार के लक्ष्य को दोहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन-जागरूकता फैलाने का काम करे। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार यानी आठ जुलाई को प्रदेशभर में पंचायतवार होने वाली साइकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

साइकिल रैली को लेकर JDU के सोशल मीडिया से किया गया है ट्वीट, लिखा- किसी के बहकावे में नहीं आएं

आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के सोशल मीडिया एक्स से साइकिल रैली को लेकर ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि किसी के बहकावे में नहीं आएं, मतदाताओं में जागरुकता फैलाएं। हर पंचायत में जदयू की तरफ से साइकिल रैली निकाली गई है। बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ‘मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान’ को सफल बनाने के लिए साइकिल रैली में शामिल होंगे।

बैठक में अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं और प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई

बैठक में अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं और प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी जिलों और बूथ स्तर के नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अभियान को सफल बनाएं। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 26 जुलाई तक चल रहे अभियान में पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ भाग लें। हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करें।

हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए – JDU

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी और परमहंस कुमार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : चारा चोर भगवान उन लोगों को ही हों मुबारक, JDU MLC ने कहा ‘विपक्ष ने मान ली है हार…’

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe