रांची: दक्षिण रेलवे के तहत आवश्यक ब्लॉक लिए जाने के कारण अल्लापुझा से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस को जुलाई माह के 8, 9, 15, 17, 19, 21, 24, 26 और 31 तारीख को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन अब अपने निर्धारित मार्ग के बजाय पौत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी।
अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी :
इस परिवर्तन के कारण यह ट्रेन कोयम्बटूर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पौत्तनूर स्टेशन पर इसका ठहराव सुनिश्चित किया है।
इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में हो रहे विकास कार्यों के मद्देनजर रोलिंग ब्लॉक प्रभावी रहेगा। इसके कारण ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 8, 9 और 12 जुलाई को हटिया स्टेशन से दो घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।
Highlights