Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

पूर्णिया कांड पर सियासी हलचल, बंधु तिर्की आज जाएंगे बिहार—कहा, “कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं, आदिवासी हत्याकांड की सच्चाई सामने लाना जरूरी

रांची: बिहार के पूर्णिया जिले में आदिवासियों की हत्याकांड के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। इस घटना ने अब झारखंड की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इस घटना को दिल दहला देने वाला करार देते हुए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर पूर्णिया जाने की घोषणा की है।

बंधु तिर्की ने रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं आज अपने सभी तय कार्यक्रम स्थगित कर पूर्णिया जा रहा हूं। वहां जाकर पूरी घटना की जानकारी लूंगा और फिर स्थानीय सांसद तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा।” उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ जो कुछ भी हुआ है वह केवल अपराध नहीं, बल्कि एक सामाजिक और राजनीतिक अपराध है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है, जिसे डायन बिसाही का रूप देकर असली सच को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों को डायन बिसाही के नाम पर ढकने की कोशिश होती है। यह केवल एक सामाजिक कुप्रथा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश भी हो सकती है।”

बंधु तिर्की ने केंद्र और बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में आदिवासियों के खिलाफ इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि “आखिर क्यों चुनावी समय में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं?”

उन्होंने कहा कि डायन बिसाही जैसी कुप्रथा पर हमारी सरकारों ने पहले काफी हद तक नियंत्रण पाया है, लेकिन पूर्णिया जैसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि अब भी यह जहर समाज में बचा हुआ है। “इस पर अब केवल कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी बड़ी बहस और पहल की जरूरत है। सभी राजनीतिक दलों को इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए,” उन्होंने कहा।

वहीं, बीजेपी ने बयान जारी कर कहा है कि मामला गंभीर है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। पार्टी ने भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्णिया कांड अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रह गया है। झारखंड से लेकर देशभर में आदिवासी समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं में इसको लेकर भारी नाराजगी है।