सारठ. सारठ बीआरसी भवन परिसर में समावेशी शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सारठ अंचलाधिकारी श्रीकृष्ण चन्द सिंह मुंडा एवं प्रमुख गोतम रवानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आयोजित शिविर में प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 86 दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 30 दिव्यांग बच्चों के बीच दिव्यांग यंत्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी एवं प्रमुख ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि विद्यालयों में पठन पाठन करने वाले दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरण किया जा सके। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय के आलावे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण मौजूद थे।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट
Highlights