Ranchi: हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चारों ने निशाना बनाया है। चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय में रखे फ्रिज, सीपीयू, वाटर प्यूरीफायर सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
Ranchi: हेहल अंचल कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
बता दें कि, हाल के वर्षों में हेहल अंचल कार्यालय में यह चौथी चोरी है। वहीं चोरी की वारदात से परेशन होकर ही अंचल कार्यालय परिसर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनाया गया था। साथ ही देखरेख के लिए चौकीदार को भी रखा गया था। हालांकि, कल चौकीदार छुट्टी पर था। वहीं चोरी की जानकारी के बाद मौके पर पुंदाग ओपी पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट
Highlights