Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

तेजस्वी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, बुधवार यानी नौ जुलाई को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर उनके काफिले में एक अज्ञात गाड़ी घुस गई। इस तेज रफ्तार कार ने नेता प्रतिपक्ष के काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की। जिसके बाद राजद नेता के सुरक्षाकर्मियों ने कार सवार को पकड़ लिया। यह हादसा तब हुआ जब तेजस्वी नवादा जिले में एक कार्यक्रम करके वापस पटना लौट रहे थे। हादसे में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

तेजस्वी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाने की पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है

आपको बता दें कि पटना सिटी के सुल्तानगंज थाने की पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वो मोकामा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी युवक को बार-बार रोकने का प्रयास किया था, लेकिन युवक जबरन अपनी गाड़ी तेजस्वी यादव के काफिले के सामांतर भगाता रहा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर सुल्तानगंज थाने की गश्ती टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी युवक बार-बार अपना पता बदल रहा था।

यह भी देखें :

तेजस्वी के काफिले में घूसने वाला सख्श से पुलिस कर रही है पूछताछ

तेजस्वी यादव के काफिले में घूसने वाले सख्श से पटना सिटी स्थित सुल्तानगंज थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक मोकामा का रहने वाला है। तेजस्वी के काफिले में साथ चल रहे उनके सहयोगियों ने इस घटना की जानकारी दी है। बता दें कि तेजस्वी कल नवादा से जब लौटकर पटना आ रहे थे तब ही मरीन ड्राइव के पास एक युवक उनके काफिले में चला गया लेकिन उनके काफिले में मौजूद पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया।

तेजस्वी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट पर संग्राम, बिहार में चक्का जाम, पटना की सड़कों पर राहुल, तेजस्वी, राजा और दीपांकर

उमेश चौबे की रिपोर्ट