गढ़वा: रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत स्थित भलपहाड़ी देवी मंदिर में सोमवार को एक असामाजिक घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। जानकारी के अनुसार, मंदिर में स्थापित दान पेटी को चुराकर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने वहां एक अन्य समुदाय की दान पेटी रख दी। इस घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे और वहां अपनी पारंपरिक दान पेटी के स्थान पर दूसरे समुदाय की दान पेटी को देखा।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल रंका थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को भंग करने की साजिश का आरोप लगाया और बताया कि चुराई गई दान पेटी में लगभग ₹20,000 की राशि थी।
इस संबंध में रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) रोहित रंजन सिंह ने दोपहर 1:00 बजे स्पष्ट किया कि यह घटना पूरी तरह से सौहार्द बिगाड़ने की साजिश प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आगे सतर्कता बढ़ाई जाएगी। इस घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।