Thursday, July 17, 2025

Related Posts

रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड ने कोल बकाया और विशेष पैकेज की उठाई मांग

[iprd_ads count="2"]

रांची: रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में बुधवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की शुरुआत हुई। इस अहम बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के शीर्ष राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद हैं।

राँची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड ने कोल बकाया और विशेष पैकेज की उठाई मांग
राँची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड ने कोल बकाया और विशेष पैकेज की उठाई मांग

मुख्य मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दाएं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, और बाएं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी बैठे हैं। वहीं, बिहार की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और पश्चिम बंगाल की ओर से वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं।

बैठक में झारखंड सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की तैयारी में है। सबसे प्रमुख मुद्दा केंद्र और कोल कंपनियों से राज्य के हिस्से के ₹1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के बकाये का है, जिसे लेकर झारखंड सरकार अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। साथ ही, झारखंड विशेष पैकेज की भी मांग कर सकता है, जिससे राज्य के पिछड़े इलाकों का तेजी से विकास संभव हो सके।

बैठक में दो राज्यों के बीच बहने वाली नदियों के जल बंटवारे, राज्य बोर्ड और निगमों की भूमिका, संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा, और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श की संभावना है।

गौरतलब है कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद, क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच है, जिसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा होती है।