Desk. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कनाडा में हाल ही में लॉन्च किए गए उनके और पत्नी गिन्नी चतरथ के रेस्त्रां ‘कैप्स कैफे’ पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमलावर कार से आए थे और कैफे की बिल्डिंग पर कई राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए। राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।
कपिल या गिन्नी की ओर से नहीं आया कोई बयान
फिलहाल, इस मामले में कपिल शर्मा या गिन्नी चतरथ की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फायरिंग की वजह और हमलावरों की पहचान की जांच कनाडा पुलिस कर रही है।
बता दें कि ‘कैप्स कैफे’ गिन्नी चतरथ का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिस पर वे पिछले दो साल से लगातार मेहनत कर रही थीं। गिन्नी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स के जरिए अपने दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों का आभार जताया था, जिन्होंने कैफे को सपोर्ट किया।
कैफे की शुरुआत के बाद से ही वहां खाने और कॉफी की काफी तारीफ हो रही थी, और भीड़ उमड़ रही थी। गिन्नी ने बताया था कि उन्होंने इस बिजनेस के लिए कई क्रिएटिव आइडियाज तैयार किए थे, जो अब सफल होते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में व्यस्त
बता दें कि, कपिल शर्मा इस समय ‘The Great Indian Kapil Show’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आने वाले एपिसोड में ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
Highlights