दरभंगा: दरभंगा बस स्टैंड में बर्चस्व की लड़ाई में दो जगहों पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फायरिंग के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड में बीते शनिवार को कुछ अपराधियों ने फायरिंग कि घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल दो लोगों को लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान रौशन कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गयी है जबकि केवटी थाना के भडयाही गांव में एक घर पर हुए दिनदहाड़े फायरिंग मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। डीएसपी ने कहा कि दोनों घटना दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर को लेकर ही हुई है और यह घटना पूरी तरह बस स्टैंड में वर्चस्व ली लड़ाई को लेकर है। दोनों मामले में तक़रीबन अठारह से बीस बदमाश को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।
यह भी पढ़ें – 20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ा कर…, केंद्रीय मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी…
अभी दो लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है अन्य की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है। बता दें कि पिछले दिन दिल्ली मोड़ बस स्टैंड का बंदोबस्त हुआ था, जिसमें अमर कुमार साहु को एक करोड़ सत्तर लाख में नौ महीने के लिए बंदोबस्त हुआ। लेकिन पूर्व से जो लोग चला रहें थे उन्हें यह बात रास नहीं आई और अपने लोगों के द्वारा दहशत फैलाना शुरू कर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- IIT पटना में ‘कैंपस इमर्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ का आयोजन