Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

नीतीश सरकार कर रही बड़ी तैयारी, बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री!

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य सरकार और विपक्षी गठबंधन जनता को लुभाने में लग गए हैं। बिहार में मुफ्त बिजली की सौगात अब लोगों को जल्द मिल सकती है। 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की तैयारी सरकार कर रही है। चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्य के लोगों को अपने बिजली बिल में यह बड़ी राहत प्रदान कर सकती है। ऊर्जा विभाग की इस योजना का लाभ लोगों को बिजली के घरेलू उपयोग के लिए मिलेगा। इस योजना से शहरी क्षेत्र के लोगों को 700 रुपए से अधिक की बचत हर महीने हो सकती है।

नीतीश सरकार कर रही बड़ी तैयारी, बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री!

कब लागू होगी यह योजना?

आपको बता दें कि ऊर्जा विभाग ने लोगों को 100 यूनिट तब फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है। अगर 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग आप करते हैं तो उसका चार्ज देना होगा। ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने भी सहमति की मुहर लगा दी है। अब इसे कैबिनेट में भेजने की तैयारी है. कैबिनेट से पास होते ही यह योजना प्रदेश में लागू हो जाएगी।

आपका कितना पैसा बचेगा?

ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव पर अगर कैबिनेट की मुहर लग जाती है तो शहरी क्षेत्र के लोगों को भी बड़ी राहत होगी। शहरी क्षेत्र में जो लोग रहते हैं उन्हें हर महीने करीब 750 रुपए की बचत होगी। शहरी इलाकों में बिजली की दर 7.57 रुपए प्रति यूनिट है। जब राज्य सरकार से अनुदान मिलेगा तो लोगों कको 4.52 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं को देना पड़ सकता है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को 1.97 रुपए प्रति यूनिट तो बाकि घरेलू बिजली यूजरों को 2.52 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है।

यह भी देखें :

और क्या फायदा देगी सरकार?

कैबिनेट की सहमति मिलने के बाद ही इस बात की जानकारी सामने आएगी कि घरेलू बिजली के ग्राहकों को क्या-क्या फायदा मिलेगा। आगे इसमें कुछ और रियायत संभव है। चर्चा है कि कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार कुछ और रियायत दे सकती है। बिहार से पहले देश के कई राज्य इस तरह की सौगात अपने प्रदेशवासियों को दे चुके हैं।

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए पेंशन

विवेक रंजन की रिपोर्ट