सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। मोबाइल नंबर पोर्ट कराकर बैंक खाते से 64 हजार की निकासी कर लेने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव का रहने वाला गुलबहार इदरीसी है। सीतामढ़ी के साइबर डीएसपी ने इस संबंध में बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा इस मामले को लेकर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा मामले की तहकीकात की गई। जिसके बाद ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : DM बनकर अंचलधिकारी से मांग रहा था मोटी रकम, उत्तर प्रदेश से शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट