हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई कला गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के आहार (छोटे नदीनुमा जल स्रोत) से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह, निवासी डंडई कला और रिटायर्ड आर्मी जवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वे बीते सोमवार शाम से लापता थे और काफी खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह उनका शव पुल के नीचे पानी में मोटरसाइकिल के साथ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेजा गया। परिजनों ने शव पर गहरे चोट के निशान देखे हैं, जिससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक के भतीजे आलोक सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि पोस्टमार्टम विशेष मेडिकल बोर्ड से कराया जाए और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।
गांव में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अर्जुन सिंह मिलनसार और शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, ऐसे में उनकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।