केंद्रीय मंत्री जीतन राम से बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिष्टमंडल ने की मुलाकात। बिहार में औद्योगिक विकास और विस्तार को लेकर की चर्चा। MSME के माध्यम से बिहार में रोजगार सृजन पर हुई बातचीत। MSME सेक्टर से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं का भी जल्द होगा निदान
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। मांझी के पटना आवास पर आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुलाकात करने पहुंचा था। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री मांझी से बिहार में उद्योग और उद्यमियों को किस तरह और मजबूत और विस्तार करने की मांग की।
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के शिष्टमंडल ने मांझी का आभार जताया कि उनके नेतृत्व में MSME मंत्रालय भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शिष्टमंडल ने इस बात पर खुशी भी जताई कि MSME सेक्टर देश में बड़े उद्योगों के मुकाबले अधिक रोजगार उपलब्ध करा रहा है। शिष्टमंडल ने यह बात भी रखी कि लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने अनेक ऐसी योजनाएं भी प्रारम्भ किया है जो काफी स्वागत योग्य हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सामने शिष्टमंडल ने यह जानकारी दी कि राज्य में ज्यादातर उद्यम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के हैं। इसलिए कि उनकी समस्याओं एवं उसके निदान के लिए MSME मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने श्री मांझी का इस बात के लिए आभार भी जताया कि वह व्यक्तिगत तौर पर छोटे उद्योगों की समस्या के निदान के लिए पहल कर रहे हैं। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की एक शीर्ष संस्था है और इसकी स्थापना 99 वर्ष पूर्व 1926 में हुई थी।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पुरानी संस्था के शिष्टमंडल का आभार जताया कि वह उद्यमियों और सरकार के बीच सेतू का काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी अधिकारियों का निदेश दिया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक तीन माह पर बैठक करें ताकि नए उद्यमियों को विभागीय जानकारी और दिशा निर्देश मिल पाए एवं MSME का प्रचार प्रसार हो सके।
10 सदस्यीय शिष्टमंडल जिसका नेतृत्व बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री सुभाष पटवारी कर रहे थे उसमें चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, अजय कुमार गुप्ता, राजेश जैन और कार्यकारिणी सदस्य पवन भगत भी शामिल थे। इस मुलाकात के दौरान MSME के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण से दिक्कत नहीं लेकिन…, महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप…