Friday, July 18, 2025

Related Posts

बिहार में PM ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

[iprd_ads count="2"]

मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर मोतिहारी में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी इस जनसभा के दौरान सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिली हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन योजनाओं के शुरू होने से बिहार में बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सड़क और रेल संपर्क बेहतर होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

बिहार में PM ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बिहार को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में रेल कनेक्टिविटी और यातायात क्षमता बढ़ाने के लिए कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं से राज्य के अलग-अलग इलाकों में यातायात की सुविधा बढ़ेगी।

1. दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रापुर रेल खंड के दोहरीकरण की शुरुआत की गई, जिससे इन रूटों पर ट्रेनों की संख्या और स्पीड दोनों में इजाफा होगा।

2. समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सुविधा शुरू होगी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में तेजी और समय की बचत होगी।

3. टना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई, जिससे हाई-स्पीड ट्रेनों का रखरखाव और बेहतर हो सकेगा।

4. भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

बिहार में PM ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : मोतिहारी में बोले CM नीतीश, कहा- ‘NDA सरकार में तेजी से विकास’…

सोहराब आलम की रिपोर्ट