दानापुर : दानापुर रेल पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री पर चाकू से वारकर घायल करने व मोबाइल और रुपए लूटने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगौल निवासी साहिल कुमार उर्फ छोटू और राहुल कुमार के रूप के हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से रेल पुलिस ने लूटे गए मोबाइल के साथ ही एक अन्य चोरी की मोबाइल बरामद की है। इस बात की जानकारी रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेसवार्ता में दी।
प्लेटफार्म संख्या-4 व 5 पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है – रेल SP
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की शाम आरपीएफ को सूचना मिली की एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या-4 व 5 पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद मच इलाज के लिए भर्ती करवाया। पूछताछ के दरमियान घायल गौरव सिंह जो कि शयमपुर अररिया के रहने वाले है। वह दिल्ली जाने वाले ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान टॉयलेट करने प्लेटफार्म के आगे अंधेरे वाले जगह पर गया। दो बदमाश मेरा मोबाइल छीनने लगे। जब मैंने उसका विरोध किया तो उनलोगों ने मुझ पर चाकू के वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने मेरे पैकेट में रखा मोबाइल और 22 सौ रुपए ले फरार हो गए। मामले में रेल पुलिस ने कांड संख्या 238/25 दर्ज की गई।
यह भी देखें :
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित, 2 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत छापेमारी करते हुए घटना में शामिल दोनों अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार साहिल के ऊपर खगौल थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं राहुल के खिलाफ खगौल थाना व आरपीएफ थाना में एक एक मामले दर्ज है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े : नौकरी घोटाले में लालू को झटका, SC का ट्रायल पर रोक से इनकार
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights