Sunday, July 20, 2025

Related Posts

दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक आज, तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद, सीट शेयरिंग व मतदाता सूची पर होगी बात

[iprd_ads count="2"]

पटना : दिल्ली में आज यानी 19 जुलाई को विपक्षी बिहार इंडिया गठबंधन की अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर होने जा रही है। इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू (Krishna Allavaru) सहित महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर पहली औपचारिक चर्चा के रूप में देखी जा रही है।

दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक आज, तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद, सीट शेयरिंग व मतदाता सूची पर होगी बात

विस्तार से चर्चा होगी

आपको बता दें कि बैठक में संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जाए, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी।

नाम काटने की साजिश

विपक्ष ने स्पेशल समरी रिवीजन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके जरिए बिहार में 12 से 15 प्रतिशत वोटर्स के नाम काटने की साजिश हो रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि बिहार में हार की आशंका के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।

यह भी देखें :

रणनीति पर मंथन होगा

इससे पहले 15 अप्रैल को भी मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था। आज की बैठक में उसी क्रम में आगे की रणनीति पर मंथन होगा।

यह भी पढ़े : मतदाता पुनरीक्षण से दिक्कत नहीं लेकिन…, महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप…